बदायूं ! राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला अधिकारी महोदय जनपद बदायूं के निर्देशानुसार,आज दिनांक 20.01.2026 को श्री अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) महोदय की अध्यक्षता में जनपद के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों/प्रबंधकों के साथ ”नो हेलमेट, नो फ्यूल” के संबंध में बैठक की गई, अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों/प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आपके पम्प पर कर्मचारियों द्वारा किसी भी कारण या दबाव में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, जनपद के सभी पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरा की सुविधा है। इसके बावजूद यदि कोई पंप द्वारा सीसीटीवी कमरे में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन में पेट्रोल भरते नजर आते है, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। और यह भी निर्देशित किया कि पेट्रोल पंप पर सफाई कर्मचारी की सूची नाम, मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे के बारे में निर्देशित किया गया, उक्त बैठक में श्री हरिओम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि हेलमेट निर्धारित मानक का ही खरीदें जो हेलमेट भारत स्टैंडर्ड 4151 के मनको को पूर्ण करता है वही हेलमेट खरीदें सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपने पेट्रोल पंप पर ”नो हेलमेट नो फ्यूल” के बैनर एवं स्टीकर लगाए साथ ही आसपास रोड पर भी ”नो हेलमेट नो फ्यूल के स्टीकर लगाए,जिससे जनता जागरूक हो,,बैठक में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी यातायात निरीक्षक के साथ-साथ जनपद के समस्त पेट्रोल पंप के संचालक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे