बदायूं।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदय बदायूं के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.01.2026 को श्री अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य/परिवहन प्रबंधक उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी की निर्देशित किया गया कि स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा स्कूलों की महत्वपूर्ण जिम्मेंदारी है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा जारी अधिसूचना में दिए गए निर्देशों का पालन अभी तक स्कूलों द्वारा नहीं किया जा रहा। सभी स्कूल यह सुनिश्चित कर लें कि अधिसूचना में दिए गए निर्देशों का पालन कर लिया जाए, स्कूल स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया जाए,यदि किसी भी स्कूल द्वारा बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ तथा नियमों का पालन करते नहीं पाए जाते है या कोई दुर्घटना घटित होती है तो उनकी जिम्मेदारी केवल स्कूल संचालक/प्रबंधक की होगी। बैठक के दौरान श्री हरिओम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा विद्यालययान नियमावली के बारे में जो निर्धारित बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक संवाद किया, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि चालक द्वारा निर्धारित वर्दी नहीं पहनी जाती है नहीं चालकों का चरित्र सत्यापन समयानुसार कराया जा रहा है, चालकों का चरित्र सत्यापन समय से कराए जो भी वाहन स्कूलों में अस्वस्थ है चलने योग्य नहीं है, निष्प्रयोजय की हालत में है उनको निष्प्रोजय कर,पोर्टल से हटाए l बैठक में शिक्षा विभाग , परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग एवं यातायात पुलिस के अधिकारी सम्मिलित हुए। अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई।