बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार एवं समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।भाषण प्रतियोगिता में सेमेस्टर तृतीय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अनुष्का पटेल (सेमेस्टर तृतीय) ने प्रथम स्थान,विमेश (सेमेस्टर तृतीय) ने द्वितीय स्थान तथा रिया (सेमेस्टर तृतीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके पश्चात आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में टीम ‘ए’, जिसकी टीम लीडर स्नेहा थीं, ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सामाजिक विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा द्वारा किया गया।