बदायूं। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव 22 जनवरी को जनपद बदायूं पहुंचेंगे। जहां वह विगत दिनों थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुढानरसिंहपुर स्थित मैन्था फैक्ट्री हादसे में मृतक श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार: सांसद अपरान्ह 12.00 बजे बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वसावनपुर पहुंचेंगे, जहाँ वह हादसे में मृतक जुगेन्द्र यादव के परिजनों से भेंट करेंगे और उन्हें ढाढस बंधाएंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 2.00 बजे विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर के ग्राम पसेई में मृतक विवेक यादव के परिजनों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 3.00 बजे विधानसभा क्षेत्र दातागंज के ग्राम मुडसेना पहुँचकर मृतक वीरभान सिंह यादव के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद सांसद आदित्य यादव अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान वह विभिन्न गांवों एवं कस्बों में पहुँचकर क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में सहभागी होंगे और आमजन, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुनेंगे।