बदायूँ के भाकियू नेता बिलारी की पंचायत में शामिल हुए,26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालेंगे
बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील की महापंचायत मे किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव सिंह यादव के साथ पंचायत में शामिल हुआ। प्रदेश प्रमुख महासचिव से वार्ता कर 21 जनवरी को होने वाली मासिक पंचायत निरस्त कर 26 जनवरी को सात सूत्रीय ज्ञापन तिरंगा झंडा यात्रा निकालकर दिया जाएगा जिलाधिकारी को ।
26 जनवरी को बदायूं एआरटीओ ऑफिस से तिरंगा झंडा यात्रा ट्रैक्टर मार्च कर निकाली जाएगी। सभी पदाधिकारी ट्रैक्टरों के साथ 11:00 तक आरटीओ ऑफिस पर पहुंचना सुनिश्चित करें तथा 21 जनवरी को बदायूं में होने वाली मासिक पंचायत तिरंगा यात्रा के कारण निरस्त की जाती है वही आप सब किसान साथियों की जलपान की व्यवस्था होगी तिरंगा यात्रा निकालने के बाद पंचायत कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में मुख्य मुद्दा है विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का पूर्ण रूप से विरोध होगा दूसरा मुद्दा जनपद में धान बाजरा खरीद में धांधली का होगा सरकारी खरीद में इतनी बड़ी धांधली बदायूं जनपद में कभी नहीं देखी गई जो इस बार हुई थी तीसरा मुद्दा उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग द्वारा फर्जी एफ आई आर का होगा चौथा मुद्दा बदायूं जनपद में नकली मेंथा दाना बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ होगा पांचवा मुख्य मुद्दा जो है वह कर्ज का होगा जब जनपद की राष्ट्रीय सभी बैंक ओ टी एस का लाभ एनपीए खातों पर दे रही है तो उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ ओ टी एस का लाभ एनपीए खातों परक्यों नहीं देगी छठा मुद्दा खाद बीज की खरीद में आधार कार्ड पर दो कट्टे खाद की व्यवस्था बंद की जावे जिस किसान पर जितनी जमीन है उसे हिसाब से खाद उपलब्ध किया जावे सातवां मुद्दा जनपद के सभी ग्राम सचिवालय पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जमीनों के अंश सही करने की व्यवस्था सप्ताह में एक दिन सचिवालय से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित की अनिवार्यता और अधिकारियों की उपस्थिति का दिन अंकित होना की अनिवार्यता यदि उपरोक्त मुद्दों पर बदायूं प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे जनपद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन द्वारा आंदोलन करना संगठन की मजबूरी होगी जिसकी जिम्मेदारी भी शासन प्रशासन की हो जय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार













































































