बरेली। फाइक इंक्लेव कॉलोनी में शनिवार को मशहूर फिल्म कलाकार संजय मिश्रा का आगमन हुआ। उनके पहुंचते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान हैदर अली ने संजय मिश्रा को बुके भेंट कर सम्मानित किया और उनके कला जगत में योगदान की सराहना की। इस मौके पर बंटी खान, शारिक खान, जावेद बंटी, नसीम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। संजय मिश्रा ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए बरेलीवा सियों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में कलाकार से मिलने को लेकर खासा उत्साह देखा गया और कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।