बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी की रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानपुर त्रिलोक बरगवां में खेत में बनी झोपड़ी से अभियुक्त जीत सिंह पुत्र रजवन्त सिंह निवासी ग्राम बरगवां, थाना फतेहगंज पूर्वी, उम्र करीब 59 वर्ष को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया। मौके से 10 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इस संबंध में थाना फतेहगंज पूर्वी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अवैध शराब बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमन्त कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।