बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अगरास तिराहा, फतेहगंज पश्चिमी रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कौशल कुमार पुत्र रामौतार निवासी ग्राम पट्टी, थाना फतेहगंज पश्चिमी, उम्र लगभग 20 वर्ष तथा साजिद पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम अगरास, थाना फतेहगंज पश्चिमी, उम्र लगभग 32 वर्ष शामिल हैं। तलाशी के दौरान कौशल कुमार के पास से 51 ग्राम और साजिद के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद की गई, कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह स्मैक अजीम नामक व्यक्ति से खरीदकर ट्रक चालकों को बेचते थे। फरार आरोपी अजीम की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।