बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। यह मोटरसाइकिल थाना सुन्नगढ़ी, जिला पीलीभीत क्षेत्र से चोरी की गई थी। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि धौरा टांडा रोड स्थित कमुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इमरान अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी वार्ड नंबर-6 धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके कोई कागजात वह प्रस्तुत नहीं कर सका। थाना सुन्नगढ़ी, पीलीभीत से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पहले से पंजीकृत है। इस पर थाना भोजीपुरा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने जुलाई 2025 में पीलीभीत के नौगंवा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।