बदायूँ । चित्रांश नगर में पालिका का सात दिन से अलाव नहीं जल रहा,आक्रोश। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या चार मोहल्ला चित्रांश नगर में सात दिनों से सर्दी में अलाव का पॉइंट बंद कर दिया गया। अलाव नही लग रहा। चित्रांश नगर वासियों ने जमकर विरोध किया। कहा शीतकाल में अलाव की लाखों रुपए से ठेका होता है नगर पालिका परिषद द्वारा। फिर भी अलाव बन्द कर दिया गया। कड़कती सर्दी में भी गरीब मजदूर किसान अलाव की तलाश करते देखे पननी और कूरा करकट से सर्दी बचाने के लिए हुए मजबूर है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के आवास के पास लगभग 12 सालों से यहां अलाव लग रहा है परंतु नगर पालिका कर्मियों द्वारा मनमानी से इस पॉइंट पर लकड़ी डालना बंद कर दी। विगत एक सप्ताह से इस पॉइंट पर लकड़ी नहीं पड़ रही है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कल एडीएम प्रशासन से मुलाकात करके पत्र दिया जाएगा उन्होंने कहा इस बाबत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूं को भी फोन पर बताया गया उन्होंने लकड़ी की इंचार्ज महेश को बताया और नंबर दिया परंतु महेश ने फोन उठाना बंद कर दिया 3 दिन से लगातार शिकायत करने के बाद भी लकड़ी नहीं पड़ी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा लड़कियों में बहुत बड़ी घोटाला किया जा रहा है इस बाबत पूरा पत्र लिखकर कल सोपा जाएगा इसके बाद चित्रांश नगर के निवासियों को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे पूरे दिन भारतीय किसान यूनियन का कैंप कार्यालय होने के कारण गरीब किसान मजदूर का आना-जाना लगा रहता है यहां पर पूरे मोहल्ले के लोग लोग अपनी ठंड बचाने के लिए रात्रि के 10 से 11:00 बजे तक बैठे रहते हैं।