बदायूँ। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुपालन में एवं मा0 जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के आदेशानुक्रम में 22 फरवरी 2026 को मेगा/वृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मेगा शिविर में समस्त प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर आम-जनमानस को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने वाले पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। मेगा शिविर के सफल आयोजन हेतु आम-जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार पम्फलेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री के माध्यम से किया जा रहा है।