बदायूँ । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना (संशोधन) के क्रम में 23 दिसम्बर 2025 को आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियों तैयार करने तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना एवं सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन/निस्तारण की कार्यवाही करने की अवधि 07 जनवरी, 2026 से 20 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु निर्धारित विशेष अभियान तिथियों 17 जनवरी 2026 (शनिवार), 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार) को जनपद की सभी तहसीलों की ग्राम पंचायतों में नियुक्त बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक उपस्थित रहकर सम्बन्धित डुप्लीकेट निर्वाचक नामावली को पढंकर सुनायेंगे तथा नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूँ के जिन विद्यालयों/इण्टर कालेज/डिग्री कालेज/समस्त कार्यालय में मतदेय स्थल स्थापित है वह 17 जनवरी 2026 (शनिवार), 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार) को खुले रहेंगे।