बदायूँ । मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थलों / मतदान केन्द्रो पर 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है। मा0 आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक दाये और आपात्तियों प्राप्त की जानी है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य गतिमान है। प्रश्नगत विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्तमान में नोटिस के वितरण, सुनवाई, दावे एंब आपत्तियों प्राप्त किये जाने एवं निस्तारण आदि की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने इसके दृष्टिगत विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूर्ण अवधि अर्थात अंतिम प्रकाशन की अवधि तक कोई भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरक्ति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद मुख्यालय से बाहर न जायें। आदि अपरिहार्य हो तो उनसे पूर्वानुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोडना सुनिश्चित करें।