बदायूँ। शेखुपुर रोड मीरा सराय स्थित देवांगना टेक के मालिक विनय सिंह, विक्की, यशवीर, विजय पाल, सुमित और अन्य लोगों ने मिलकर एक विशाल खिचड़ी भोज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस नेक पहल के माध्यम से, उन्होंने जरूरतमंद लोगों को गरमागरम खिचड़ी वितरित की, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। देवांगना टेक के सभी सदस्यों ने इस सामाजिक कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो समाज सेवा की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। देवांगना टेक के मालिक, विनय सिंह, ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और प्रेम को बढ़ावा देते हैं, और लोगों को आपस में जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि देवांगना टेक भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा और समाज सेवा में अपना सक्रिय योगदान देगा।