बरेली। बरेली–बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग के छह लेन चौड़ीकरण के कारण ग्राम कोहनी प्रतापपुर, थाना भमोरा, चौकी सरदारनगर के सामने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर किसान एकता संघ ने जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नगर के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि एनएच-24 के चौड़ीकरण से कोहनी प्रतापपुर गांव के सामने किसानों के खेत दो हिस्सों में बंट जाएंगे, जिससे खेतों तक आने-जाने में भारी परेशानी होगी। ऐसे में किसानों के लिए अंडरपास बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी सड़क चौड़ीकरण की जद में आ गया है, जिसे ध्वस्त किया जा रहा है। संगठन ने मांग की है कि मंदिर का निर्माण ठेकेदार द्वारा उचित निर्माण सामग्री से कराया जाए। तीसरी प्रमुख मांग में रामगंगा पार के किसानों की भूमि के प्रस्तावित अधिग्रहण को लेकर उचित मुआवजा, अधिग्रहित भूमि के बदले 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट तथा अधिकृत कॉलोनियों में स्कूल, अस्पताल व अन्य संस्थानों में विशेष सुविधा देने की मांग रखी गई। किसान एकता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वी. के. सिंह राठौर, पंडित राजेश शर्मा युवा मोर्चा , चौधरी श्यामपाल गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष , बोहरन लाल गुर्जर, जयसिंह यादव, डॉ. अंशु भारती, खेतल सिंह गुर्जर, धनश्याम गुर्जर, पप्पू गुर्जर, देवल सिंह, ओमकार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।