बरेली। दौहरा रोड स्थित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन नगर निगम की पार्षद सुधा सक्सेना वार्ड–18 द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ‘मां की रसोई’ की संचालिका पार्वती ने संघर्षों के बीच हार न मानते हुए अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए कड़ी मेहनत की और आज उन्होंने अपनी मां के नाम पर यह रसोई शुरू कर एक प्रेरणादायक पहल की है। यह रसोई मुख्य दौहरा रोड पर स्थित है, जिससे आम लोगों को सस्ती और स्वच्छ भोजन सेवा मिल सकेगी। पार्वती की सहयोगी रचना और नेहा भी इस पहल में निरंतर मेहनत कर उनका पूरा सहयोग कर रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मंजूषा श्रीवास्तव (मेकअप आर्टिस्ट), नीना, डिंपल, रिंकी, निधि, प्रियंका कपूर सहित कई सहयोगी एवं मित्र उपस्थित रहे।