बरेली। लोहड़ी के पावन अवसर पर राजेंद्रनगर मार्केट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राजेंद्रनगर मार्केट में पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाजार के व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई, गजक और मूंगफली खिलाकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर आनंद सिंह ने बताया कि राजेंद्रनगर मार्केट वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और बाजार में सकारात्मक वातावरण बनाते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष कुमार मेहरोत्रा, मनोज मेहरोत्रा, मनीष आर्य, सुभाष चंद्र रस्तोगी, संजय कुमार वर्मा, सचिन कुमार चंद्र, पंकज सिंघल, गुलाटी जी, अनुज कुमार सक्सेना सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।