बरेली। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र द्वारा थाना देवरनियां का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बीट प्रणाली, रात्रि गश्त और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। साथ ही महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी व समस्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि पुलिसिंग को जनोन्मुखी और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हो।