बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम मॉरफीन (अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये), तीन मोबाइल फोन, एक ट्रक (आईसर कैंटर) और एक नोट गिनने की मशीन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अफजल पुत्र अंसार अली (22 वर्ष) निवासी खानपुरा, मीरगंज, हसनैन खान पुत्र सरदार बली खां (25 वर्ष) निवासी मवई काजियान, शेरगढ़ तथा तसलीम पुत्र तनवीर (26 वर्ष) निवासी वावर नगर, मीरगंज शामिल हैं। फरार आरोपी का नाम वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम वेरा, थाना फरीदपुर बताया गया है। पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर रेशमबाग फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान कैंटर से मॉरफीन बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह मादक पदार्थ मणिपुर से लाते थे और बरेली में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। पैसों की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल किया जाता था। इस संबंध में थाना फरीदपुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार आरोपी वसीम की तलाश में दबिश दे रही है।