डीपीएस चैंप्स स्कूल का भव्य शुभारंभ, बदायूं में आधुनिक शिक्षा की नई शुरुआत
बदायूं। आज बदायूं जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब डीपीएस चैंप्स का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय का शुभारंभ रिगालिया गार्डन, बदायूं में किया गया।इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव गुप्ता जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा बदायूं), महेश चंद्र गुप्ता जी विधायक, बदायूं), बीएसए बदायूं सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, अभिभावक एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय की अत्याधुनिक एवं बाल-केंद्रित सुविधाओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। डीपीएस चैंप्स में बच्चों के समग्र विकास के लिए स्मार्ट बोर्ड से युक्त डिजिटल कक्षाएं, मिनी रोबो, टॉकिंग ट्री, आकर्षक प्ले एरिया, विभिन्न प्रकार की स्लाइड्स तथा पूर्ण रूप से इको-फ्रेंडली कैंपस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे बच्चों की शिक्षा रोचक, तकनीक-संपन्न और आनंदमय बन सके।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता ने डीपीएस चैंप्स की शैक्षणिक अवधारणा, आधुनिक शिक्षण प्रणाली और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यालय की ओर से अभिभावकों के लिए एक विशेष पहल के अंतर्गत 100% एडमिशन फीस में ग्रैंड डिस्काउंट दिया जा रहा है।मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डीपीएस चैंप्स की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय बदायूं में गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और संस्कारयुक्त शिक्षा को नई दिशा देगा। समारोह का समापन हर्षोल्लास, उत्साह और शिक्षा के प्रति नए विश्वास के साथ हुआ।डीपीएस चैंप्स – रिगालिया गार्डन, बदायूंजहाँ शिक्षा, तकनीक और संस्कार मिलकर भविष्य का निर्माण करते हैं।














































































