CM योगी आदित्‍यनाथ ने किया 580 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास व लोकार्पण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चार विधानसभा क्षेत्रों को करीब 580 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। गोरखपुर क्लब में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का होना जरूरी है। जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता ने जब यह दृष्टिकोण अपनाया तभी जाकर विकास तेजी से हो रहा है। विकास का यह कार्य हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाएगा और इससे सभी लोग लाभान्वित होंगे। विकास होगा तो उससे भविष्य में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच एवं चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्रों की 430.72 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 149.96 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं में शहर को जाम से मुक्त कराने का उपाय भी है। जेल बाईपास रोड फोरलेन हो जाएगा, नौसढ़ से पैडलेगंज तक की सड़क सिक्स लेन हो जाएगी।शहर में एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। सड़कें चौड़ी होने के बाद भविष्य में मेट्रो रेल की परियोजना भी शुरू होगी। गोरखपुर में यातायात के संसाधनों की बेहतर कनेक्टिविटी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें चौड़ी करना जरूरी है और इसमें तत्काल कुछ पटरी व्यापारियों को हटना पड़ रहा है लेकिन हम उनके व्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था भी कर रहे हैं। सड़कें चौड़ी होंगी तो विकास तेज होगा। बाढ़ पर नियंत्रण के लिए भी काफी काम हुए हैं। सत्ता में आने के समय प्रदेश में बाढ़ की दृष्टि से 40 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जिले थे। सबके बारे में कार्ययोजना बनायी गई और बाढ़ का इंतजार करने की जगह जनवरी से ही काम शुरू कराया गया। इसका परिणाम नजर आने लगा है, बाढ़ की विभीषिका से बहुत हद तक रक्षा हो रही है।

पर्यटन की दृष्टि से सबकी पसंद बन रहा गोरखपुर

गोरखपुर पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध हुआ है। रामगढ़ताल का क्षेत्र हो या बुढ़िया माता मंदिर, तरकुलहा हाोया अन्य मंदिर, लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए भी इसे पसंद किया जा रहा है। आने वाले समय में रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी, जहां जाकर लोग पानी पर तैरते हुए भोजन का आनंद ले सकेंगे। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी जल्द मिलने वाली है। बस एक संकल्प लेना है कि वहां प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना है, प्रदूषण नहीं फैलाना है।

You may have missed