बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ता मालवीय आवास ग्रह पर छठे दिन भी धरने पर बैठे रहे। मालवीय आवास ग्रह पर भाकियू कार्यकर्ता जमीन पर हुए अवैध कब्ज़े को हटवाने की माँग को लेकर 8 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना दे रहे हैं। कल सोमवार को भाकियू की मासिक पंचायत में तहसीलदार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन सभी मांगें पूरी न होने के कारण मंगलवार को भी धरने पर रहे। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने धरने के सम्बंध में बताया तहसीलदार सदर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है लेकिन अभी मांगें पूरी नहीं हुई है। माँगे पूरी होने पर ही धरना समाप्त किया जायेगा। धरने के छठे दिन ज़िला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य, ज़िला महासचिव बीईशु दास, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, प्रेमवती, भगवान दास, रामेश्वर, नूरुद्दीन, कल्लू, यादवेंद्र यादव, विमलेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।