बदायूँ के स्काउट ने छत्तीसगढ़ में 15 किलोमीटर लंबी की ओवर नाईट हाईक, फिर जीते बैज
बदायूं । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्त्वावधान में दूधली, जिला बालोद छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में जिले के स्काउट ने शानदार पायनियरिंग प्रोजेक्ट तैयार किए। उत्तर प्रदेश की ओर ऐतिहासिक, धार्मिक, तीर्थ स्थलों के अलावा विज्ञान से संबंधित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं में अनोखा जोश भरा। उन्होंने कहा कि युवाओं में अद्भुत क्षमता, अतुलनीय शक्ति होती है। जिससे हर संभव होते हैं। चुनौतियां स्वीकारें और महान लक्ष्य को पाएं। भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यायुक्त डा. केके खंडेलवाल ने कहा युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाएं। युवाओं की शक्ति ही एक भारत और श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगी। भारत स्काउट गाइड के संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग अनुशासित, सुव्यवस्थित जीवन जीने के साथ देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाती है।
जिले के स्काउट सौरभ गौतम, हिमांशु, रोहित गुप्ता, फरदीन अहमद, मुजम्मिल सैफी ने छत्तीसगढ़ में घंनें जंगलों के बीच 15 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक, धार्मिक और तीर्थ स्थलों पैदल हाईक की। रुकने और भोजन की व्यवस्था की। इस दौरान आयोजित कैंप फायर में शानदार प्रदर्शन किया। स्काउट जीवन गोला, अरुण कुमार ने एडवेंचर में बैज प्राप्त कर जिले को फिर से गौरवान्वित किया है। प्रदेश कार्यालय से नौशाद अली, मयंक शर्मा के मार्गदर्शन में हजारों स्काउट और गाइड ने एरीना में योगाभ्यास किया। उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उड़ीसा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, केरला आदि के स्काउट गाइड ने अपने अपने राज्यों की अपनी संस्कृति, सभ्यता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई।













































































