बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत प्राचार्या प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती के संरक्षण में आज सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया।स्वयंसेविकाओं ने बताया कि हेलमेट पहनना न केवल कानूनी अनिवार्यता है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। अभियान के दौरान छात्राओं ने वाहन चालकों से अपील की वे अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदैव हेलमेट का प्रयोग करें।कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना रहा।