बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की आगामी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नृत्य, नाट्य, गायन समारोह-2026 की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय उपजा प्रेस क्लब में आयोजित हुई।जिसमें 25,26,27 जनवरी को स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में अखिल भारतीय नृत्य,नाट्य,गायन समारोह के आयोजन के लिए समस्त सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।समारोह के संयोजक अंकुर सक्सेना ने कहा कि इस बार तीन दिवसीय समारोह मनाया जायेगा।अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि 25 को अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता होगी।दिनांक 26 और 27 जनवरी को नृत्य,नाट्य,गायन समारोह आयोजित किया जायेगा।सचिव सुनील धवन ने कहा कि इस आयोजन में आधुनिक साउंड और प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सैयद सिराज ने कहा कि 27 को सांस्कृतिक रंगयात्रा निकाली जाएगी।मार्गदर्शक डॉ.पवन सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर संस्था द्वारा समय समय पर समारोह आयोजित किया जाता है जिससे समाज में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने बताया कि समारोह में 7 नाटकों का मंचन 26 और 27 को संध्याकालीन सभा में किया जायेगा।दिनांक 26 जनवरी को सुबह की सभा में नृत्य और गायन की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।इसी प्रकार 27 को सांस्कृतिक रंगयात्रा शहर में निकाली जायेगी इसके बाद विशेष प्रस्तुतियां होंगी रात 09 बजे से पुरस्कार वितरण किया जायेगा।इस अवसर पर हरजीत कौर, प्रदीप मिश्रा, भूपेन्द्र नाथ वर्मा,प्रमोद उपाध्याय,नरेश प्रसाद विश्वकर्मा,अमित कक्कड़, नाहिद बेग,रवि सक्सेना, मोहम्मद नवी,सुबोध शुक्ला, दिलशाद,मेराज,राजीव लोचन आदि उपस्थित रहे।