बदायूँ। स्वामी विवेकानंद की 162वी जयंती पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विकास भवन में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी रणजीत सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों एवं उनकी युवाओं की प्रति वैज्ञानिक आधारित सोच के बारे में बताया गया तथा युवाओं से स्वामी जी के विचारों को अपने अंतर्मन से अपनाने तथा देश के विकास में योगदान की भी अपील की गई।इस अवसर पर जनपद बदायूं के समस्त विकासखंडो के मंगल दलों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल पाल, विकास नारायण शर्मा, मनोज कुमार सिंह, कांति प्रसाद तथा युवा कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक राहुल चौबे आदि मौजूद रहे।