सिस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा व पंजाब बने चैंपियन, पंजाब ने हरियाणा को 58 -32 के अंतर से हराया
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान ग्लोबल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय नेशनल सिस्टोबाॅल प्रतियोगिता के अंतिम और तीसरे दिन आज सेमीफाइनल में जीत कर आई टीमों के बीच फाइनल खेल खेला गया। खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर दर्शकों को बजाने पर मजबूर कर दिया। पुरुषों वर्ग में पंजाब व हरियाणा के मध्य हुई। जिसमें पंजाब ने हरियाणा को 58-32 के अंतर से हराकर विजेता बनी। वहीं महिला वर्ग में हरियाणा ने कर्नाटक को 24-08 से हराकर चैंपियन बनी। पुरुष वर्ग के बेस्ट अटैकर के रूप में पंजाब के रवि रहे। महिला वर्ग के बेस्ट अटैकर के रूप में कर्नाटक की श्रेया रही। पुरुष वर्ग में बेस्ट डिफेंसर के रूप में उत्तर प्रदेश के जीतू और महिला वर्ग में बेस्ट डिफेंसर के रूप में हरियाणा की पायल दबदबा रहा। बरेली से सिस्टोबॉल के अध्यक्ष चेयरमैन रिजवान अली अंसारी, सेक्रेटरी सुमित शर्मा एवं मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, ट्रेजर अमित कुमार कौशिक ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्राफी तथा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रवि मौर्य, अर्शी खान, गौरव शर्मा, अनुराग शर्मा उपासना, रीना आदि ने व्यवस्था संभालने में विशेष सहयोग दिया।
स्कूल प्रबंधक रिजवान अंसारी ने बताया कि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय सिस्टोबॉल नेशनल प्रतियोगिता शुरू की गई। जिसमें मुख्य अतिथि मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा और फिल्म अभिनेत्री के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पटनी ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। भारत के लगभग सभी प्रदेश से खिलाड़ियों ने पहुंच कर प्रदर्शन किया। पहले दिन बालक वर्ग में पंजाब बनाम मध्यप्रदेश (69-30) मुंबई बनाम उड़ीसा (36-08) हिमाचल प्रदेश बनाम हरियाणा (28-44) तेलंगाना बनाम केरल(22-12) छत्तीसगढ़ बनाम जंबू कश्मीर (14-40) उत्तराखंड बनाम पांडिचेरी (42-02) दिल्ली बनाम बिहार (24-27) और बालिका वर्ग में गोवा बनाम पंजाब (02-26) हरियाणा बनाम हिमाचल प्रदेश (24-06) पंजाब बनाम मध्यप्रदेश (14-04) कर्नाटक बनाम छत्तीसगढ़ (22-12) पश्चिमी बंगाल बनाम दिल्ली (20-06) हिमाचल बनाम तेलंगाना (19-11) बिहार बनाम उत्तरप्रदेश (10-06) टीमों ने स्कोर किया। रेफरी विकास, सोनल आतिश, कविता रहे। दूसरे दिन विजेता टीमों ने प्रदर्शन करके स्कोर खड़ा किया। और तीसरे दिन फाइनल में खिलाड़ी जोर आजमाइश कर मुकाबला जीता। उसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर बरेली सिस्टोबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष रिजवान अली अंसारी और सचिव समित शर्मा ने समूचे देश से आए खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, रमन जायसवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, व्यापारी सचिन चौहान, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, आशीष अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, संध्या शर्मा, मंजू कोरी आदि कस्बे के समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।













































































