बरेली कैंट में रन फॉर का भव्य आयोजन, 1500 धावकों ने लगाई दौड़
बरेली। राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर बरेली कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘रन फॉर विकसित भारत–2047’ थीम पर भव्य मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में करीब 1500 धावकों ने हिस्सा लेकर फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। मैराथन को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, लेफ्टिनेंट जनरल जीओसी डीजी मिश्रा तथा कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बरेली के युवा खेल प्रतिभाओं से भरपूर हैं और भविष्य में वे ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने ‘खेलो इंडिया’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराए हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है।
कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने कहा कि इस मिनी मैराथन का उद्देश्य ‘विकसित भारत–2047’ के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
5 किलोमीटर की इस दौड़ में 13 से 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने तीन श्रेणियों में भाग लिया। मैराथन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू होकर युगवीणा चौक, पहलवान बाबा मंदिर, बिशप चौक, कारगिल चौक और शहीद चौक से होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में अनुशासन, ऊर्जा और देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन में सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।
प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय ₹2500 और तृतीय ₹1500।
यह आयोजन बरेली कैंट में खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्रप्रेम को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।













































































