बरेली । मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम कपसाड़ और ज्वालागढ़ में अनुसूचित व पिछड़ा समाज के दो लोगों की नृशंस हत्या के मामलों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जनपद बरेली ने जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ग्राम कपसाड़ में सुनीता की हत्या और ग्राम ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के युवक रानू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई हत्या को जातीय आतंक की संज्ञा दी। ज्ञापन में बताया गया कि 5 जनवरी को रानू कश्यप को पहले शराब पिलाकर उससे लगभग 80 हजार रुपये लूटे गए और फिर जिंदा जला दिया गया। वहीं सुनीता की हत्या के बाद उसका परिवार भय में जी रहा है। संगठन ने दोनों पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, सरकारी आवास, शस्त्र लाइसेंस तथा एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने बालो में प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीद खान, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष महेंद्रपाल सागर, मंडल महासचिव आकाश सागर, तहसील अध्यक्ष शंकर वाल्मीकि, जयप्रकाश, अंकित सागर, राहुल सागर, सुरजीत गौतम, शाहिद अली, सुनीता वाल्मीकि, जसविंदर, प्रेम अम्बेडकर, सुरेंद्र सागर व अन्य संकड़ों लोग उपस्थित रहे।