बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवक दीपक मौर्य (20 वर्ष) को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दीपक 23 दिसंबर को अपने घर सरनिया क्षेत्र से बिना बताए कहीं चला गया था, जिस पर उसके पिता मुकेश पुत्र नेतराम मौर्य द्वारा 24 दिसंबर को थाना सीबीगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा चलाए जा रहे गुमशुदा एवं अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निर्देशन में थाना सीबीगंज पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आज 11 जनवरी को दीपक मौर्य को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके पिता को सौंप दिया। इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, कांस्टेबल अन्तरिक्ष चौधरी एवं कांस्टेबल इमरान शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।