बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के पुराने शहर की रहने वाली मंतशा फातिमा ने 1 से 6 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आईटी सेक्टर की सुरक्षित नौकरी छोड़कर खेल के क्षेत्र में करियर बनाने का उनका साहस आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गया है। थाना बारादरी क्षेत्र के पुराने शहर की रहने वाली मंतशा एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मुशाहिद हुसैन रोडवेज से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जबकि माता शबनम गृहिणी हैं। मंतशा ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में आईटी सेक्टर में नौकरी की, लेकिन बचपन से ही उनके मन में शूटिंग के प्रति गहरी रुचि थी। वह अक्सर अपने पिता से खिलौना गन मंगवाया करती थीं। बेटी की इस प्रतिभा और रुचि को देखकर पिता ने पूरा सहयोग दिया। प्रशिक्षक सलमान के मार्गदर्शन में मंतशा ने नियमित अभ्यास शुरू किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इससे पहले भी वह कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। मंतशा का कहना है कि वह अन्य बेटियों को भी खेल और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं।