बरेली। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार को बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को चिंताजनक और दुखद बताया तथा भारत सरकार से दुनिया भर में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में दिनदहाड़े हिंदुओं की हत्या हो रही है और बहन-बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने नाइजीरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ईसाइयों पर हमले के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सेना भेजकर कड़ा संदेश दिया था। इसी तरह भारत सरकार को भी हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर इसका विरोध करना चाहिए। तोगड़िया ने “एक देश, एक कानून” की बात दोहराते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की और कहा कि यह सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होना चाहिए। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि कानून लागू होने के बाद यदि तय सीमा से अधिक बच्चों का जन्म होता है तो संबंधित परिवार को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता से जुड़े डीएनए टेस्ट के सुझाव का भी उल्लेख किया। तोगड़िया के अनुसार, 1951 की मतदाता सूची के आधार पर नागरिकता सत्यापन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे राम मंदिर का निर्माण हुआ, वैसे ही जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनाया जाएगा। उनके इन बयानों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।