बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ द्वारा इनर व्हील डे को बड़े ही उत्साह, उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य और आराम को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित सोनिया रिज़ॉर्ट में विशेष पिकनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्यों ने आउटडोर गेम्स, मनोरंजक गतिविधियों और स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया। पूरे दिन का यह आयोजन आपसी मेल-मिलाप, तनावमुक्त रहने और नई ऊर्जा के संचार का सशक्त माध्यम बना। इस प्रोजेक्ट में क्लब की प्रेसिडेंट प्रीति जिंदल, सचिव मनीषा पांडेय, पीडीसी रेनू अग्रवाल के साथ रंजना ठाकुर, निधि अग्रवाल, बबीता कपूर, नीना टंडन, कविता अग्रवाल, इंदु सेठी, सीमा अग्रवाल, शिवानी जैन, लाट अग्रवाल, अर्चना मालिक, मंजीत विग, कुलजीत वासु, अनीता अग्रवाल, बबीता गर्ग, वैशाली, संजना, अंकिता सहित लगभग 60 सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम ने क्लब की एकता, मित्रता और सकारात्मक सोच को और मजबूत किया।