बदायूँ ज्वेलर्स ने लूट की घटनाओं के त्वरित पर्दाफाश को पुलिस अधिकारियों का अभिनन्दन किया
बदायूँ।। राजमहल गार्डन में बदायूं ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं भारत विकास परिषद द्वारा पुलिस सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बदायूं में विगत दिनों में ज्वेलर्स के यहाँ हुई घटनाये जिनमे जुगल किशोर, प्रहलाद ज्वेलर्स बदायूँ,खितौरा मे दिनदहाड़े हुई सराफ के यहां लूट, गुलडिया में सर्राफ के हुई लूट का एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जो पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण एवं एवं लूट का सारा सामान बरामद करने के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी सहित पुलिस की सारी टीम को जिसमें एसपी सिटी एसपी देहात क्षेत्राधिकारी , क्षेत्राधिकारी उझानी क्षेत्राधिकारी बिल्सी एसओजी टीम,सर्विलांस टीम, S H. O कोतवाली, SHO सिविल लाइन्स, R. I. पुलिस लाइन, महिला थाना एवं उनकी टीम स्वार्ट टीम एवं महिला शक्ति मिशन की सारी टीम एवं पी. आर. ओ.को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर और शाल पहनाकर सम्मानित किया l

समारोह का संचालन आर.के. उपाध्याय कोषाध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं समाजसेवी तथा रचना शंखधार समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l आर. के.उपाध्याय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का परिचय दिया गया एवं एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के आने के बाद बदायूं में हुई प्रत्येक घटना का 48 घंटे के अंदर उनकी पुलिस टीम द्वारा पर्दाफास करने के लिये पूरी पुलिस टीम को बहुत बधाई दी गयी l पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई तथा भविष्य में भी उनके पुलिस टीम द्वारा इसी तरह जनता के दुख दर्द को अपना दर्द समझकर इसी तरह कार्य करने का आश्वासन दिया गया, l दिवाकर वर्मा एडवोकेट द्वारा पुलिस टीम के सम्मान में बहुत सुन्दर कविता और मुक्तक सुनाये l अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा पूरी पुलिस टीम एवं उपस्थित ज्वेलर्स एसोसिएशन भारत विकास परिषद एवं अन्य अतिथि यों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम बहुत सफल रहा, सभी लोगों ने बडे उत्साह से कार्यक्रम मे बहुत बडी संख्या में भाग लिया l कार्यक्रम के आयोजन में हरि कृष्ण वर्मा एवं मोहित का विशेष सहयोग रहा l













































































