सहसवान (बदायूं)। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा सहसवान के शहवाजपुर पुलिस चौकी चौराहे पर एक विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। कोहरे में सुरक्षा पर रहा विशेष जोर अभियान के दौरान सोसाइटी के सदस्यों ने वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यातायात के नियमों से जोड़ना और कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने से होने वाले हादसों को रोकना रहा। सोसाइटी द्वारा जनपद के युवाओं से विशेष अपील की गई कि वे वाहन हमेशा धीमी गति में चलाएं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें। इसके साथ ही, वाहनों पर रिफ्लेक्टर (रेडियम पट्टी) लगाने के महत्व को समझाया गया, ताकि खराब मौसम और कम दृश्यता में भी वाहन दूर से नजर आ सकें और दुर्घटना की संभावना कम हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहिद अली खान, डॉ. राशिद अली खान, काशिफ खान, अनवर खान और सहसवान प्रभारी सुरेश कुमार त्यागी की विशेष सहभागिता रही। साथ ही, आर.टी.एम. सोसाइटी की डायरेक्टर रिदा खान के नेतृत्व में मुशीर अली, नीशू खान, आज़म हुसैन, लाइबा खान, अबीर, साहिब एवं जुनैद ने सड़क पर चल रहे आमजन को रोककर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट समय-समय पर समाजहित के ऐसे कार्य करती रहती है। संस्था का मानना है कि थोड़ी सी सावधानी और नियमों का पालन करके अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है।