बदायूँ। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर टोल व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रगति सामने आई है। अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित किए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 146 पर स्थापित टोल बूथ का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रायल के दौरान वाहन पर लगे फास्टैग को स्कैन करते ही स्वतः चालित बूम बैरियर वाहन के धीमे होते ही खुल गया, जिससे टोल प्रणाली के सुचारू संचालन की पुष्टि हुई। बताया गया कि यह टोल बूथ आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें फास्टैग आधारित ऑटोमैटिक टोल कलेक्शन सिस्टम लगाया गया है। इससे वाहन चालकों को बिना रुके टोल भुगतान की सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। ट्रायल के समय तकनीकी टीम और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे सिस्टम की बारीकी से निगरानी की। अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के ग्रुप-2, ग्रुप-3 एवं ग्रुप-4 के अंतर्गत आने वाले अन्य टोल बूथों पर भी कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, शेष टोल बूथों पर भी शीघ्र ही ट्रायल कराया जाएगा, ताकि एक्सप्रेसवे के संचालन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त की जा सकें। गौरतलब है कि बदायूँ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे न केवल पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास को भी नई गति देगा। एक्सप्रेसवे के चालू होने से यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी और बदायूँ सहित आसपास के जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने टोल बूथ के सफल ट्रायल पर संतोष जताते हुए इसे आधुनिक सड़क परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक अहम कदम बताया है।