बरेली। खानकाहे आलिया मोहम्मदिया क़दीरिया मस्जिद रफीकुल औलिया में आज 10 जनवरी बारोज़ हफ्ता को बमुताबिक चांद 20 रजब को सूफी बसाफा हजरत मुनीर मियां र•अ• के 6 वे विसाली कुल शरीफ की रस्म अदा की गई कुल शरीफ में मस्जिद रफीकुल औलिया के इमाम हजरत मौलाना मोहम्मद सलीम साहब ने खुसुसी तकरीर की और सूफी मुनीर मियां की हयाते जिंदगी पेश की नातख्वान हज़रात जनाब रिजवान रफीकी ने शाहजी रफीकुल औलिया र•अ•की शान में शानदार क़लाम पेश किये जनाब सरताज मुनीरी ने भी शानदार मनक़बत पेश की खानकाह के सज्जादा नशीन हजरत मोहिब मियां साहब मोहम्मदी क़दीरी रफीकी साहब किबला ने खुसूसी दुआ की कुल शरीफ में नायब सज्जादा जनाब फ़य्युख साहब शामिल रहे तमाम अकीदतमंद हजरत कुल शरीफ में शामिल हुये जिनमे जनाब फ़ौज़ी मुमताज जनाब जहीर अहमद , जनाब नबीहसन रफीकी, जनाब नन्हे भाई अखलाक रफीकी , आमिर हुसैन, शामिल रहे । शनिवार को बाद नमाज़े ईशा जशने मुनीरुल असफसफिया की महफ़िल सजायी जाएगी इंशाअल्लाह।