बरेली। थाना आंवला क्षेत्र में आंवला ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली को लेकर ऑटो चालको ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है ऑटो चालकों का आरोप है ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जा रही है पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई पुलिस और दबंगों की मिली भगत का आरोप लगाया है। ऑटो चालक अनील, नन्हे राजीव, अखिलेश, राहुल, भगवान सिंह, मुनेश, उमेश, वीरेश महेन्द्र साकिर दाताराम जगपाल व मोहरपाल, श्यामवीर का आरोप है कि ऑवला के ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालाते है परन्तु तरूण पुत्र भूरे निवासी लठौता मोहल्ला थाना ऑवला का रहने बाला है रोजाना आकर हम सब ऑटो वालो से पैसे मांगता है 50 रूपये की अवैध वसूली करता है पैसे न देने पर हम सब को गन्दी गन्दी गालिया देता है और मारपीट करता है और तरुण पुलिस को इशारे करके ऑटो के चालान करा देता हैं। हम गरीब लोग हैं ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं तरुण दबंगई से 30 से लेकर 50 रूपये तक की वसूली करता कई बार पुलिस से कहा पुलिस ने तरुण का ही पक्ष रखा हमारी कोई सुनवाई नहीं की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं कि तरुण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।