बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ब्लूमिंगडेल परिवार एवं समस्त समाचार पत्रों के पत्रकारों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया। मैच का आरम्भ मुख्यातिथि स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता के द्वारा टॉस उछाल कर किया गया। टॉस पत्रकारों द्वारा जीतकर सर्वप्रथम उनकी टीम ने बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण भाव से खेल का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर मीडिया की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, वहीं दूसरी ओर ब्लूमिंगडेल के खिलाड़ियों ने सर्वोत्कृष्ट गेंदबाजी कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। दोनों ही टीम के खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान एक-दूसरे पर हावी रहे। जहाँ एक ओर पत्रकार टीम ने पूरे जोश व उत्साह के साथ खेल में सहभागिता की, वहीं दूसरी ओर ब्लूमिंगडेल स्कूल की टीम में मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर एवं उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा के साथ-साथ समस्त अध्यापक टीम ने भी खेल प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस मैच में शैलेन्द्र शुक्ला , अंकित गुप्ता, अमित पाण्डेय, ऋषि देव गंगवार के साथ-साथ समस्त सहयोगी पत्रकारों ने हिस्सा लिया। अंत में मुख्यातिथि स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता ने सभी क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।