बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को 91 किलोग्राम डोडा छिलका व चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके से एक टेम्पो, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बताया नियमित गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर देवचरा पुलिया के पास बल्लिया की ओर जा रहे टेम्पो नंबर UP25GT2501 को रोका गया। तलाशी में भारी मात्रा में डोडा मिलने पर अजरुद्दीन, नईम और सलमान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बदायूं से डोडा लाकर ट्रक चालकों व ढाबों पर बेचने की बात स्वीकार की। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।