बरेली। भमोरा क्षेत्र के बल्लिया सरकारी अस्पताल में तैनात आशा वर्कर वंदना पाण्डेय ने गंभीर अनियमितताओं और धमकियों को लेकर मुख्यचिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी से शिकायत की है। वंदना का आरोप है कि नोरमपुर में नियुक्त नीरज प्रजापति अवैध रूप से बल्लिया अस्पताल में कार्य कर रही है और डॉक्टर विवेक कुमार की सहमति से वहीं निवास भी कर रही है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है। आरोप है कि नीरज प्रसव संबंधी कार्य भी कर रही है, जबकि यह जिम्मेदारी संविदा एएनएम शिखा सक्सेना की है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि डिलीवरी इंचार्ज शिखा सक्सेना और उनके पति अतुल सक्सेना (आयुष्मान मित्र) अवैध रूप से धन वसूली करते हैं। अतुल पर बिना चिकित्सकीय अधिकार के ओपीडी करने और दवाएं लिखने का भी आरोप है। वंदना पाण्डेय का कहना है कि शिकायत करने पर डॉक्टर विवेक कुमार, नीरज प्रजापति और शिखा सक्सेना ने उन्हें धमकाया। पीड़िता ने पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।