बदायूँ। सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मई रजऊ एवं भिन्दूलिया प्लासी में मॉडल राशन की दुकान का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज मई रजऊ एवं भिन्दूलिया में मॉडल राशन की दुकान का शिलान्यास हुआ है यहां पर सरकार की तरफ से एक दुकान बनाई जाएगी जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी और सारी चीज सरकारी रेट पर मिलेगी राशन के साथ-साथ प्रतिदिन उपयोग में आने वाली घरेलू चीज भी एक छत के नीचे मिलेगी जिससे ग्रामीण लोगों को काफी फायदा होगा सरकार की मंशा है की राशन की सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्तापूर्ण जनता को उपलब्ध हो वर्तमान में डबल इंजन सरकार गरीब लोगों को निशुल्क में राशन उपलब्ध करा रही है और हमरी विधानसभा मे शत प्रतिशत राशन वितरण हो रहा है सरकार की मंशा है कि गरीव लोगो को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष नोरंगपाल, जिलाउपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, सप्लाई स्पेंक्टर मनोज सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति अनेकपाल पटेल,धीरेंद्र सिंह,कृषपाल शाक्य,नेत्रपाल वर्मा,आदेश शर्मा,ओमपाल वर्मा, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे l