बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय,में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित ‘राहवीर योजना’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु प्रेरित किया गया। राहवीर योजना से प्रभावित होकर छात्रों ने अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए हाथ उठाकर हामी भरी तो वहीं छात्राओं ने संकल्प पत्र भर कर राहवीर बनने के लिए उत्साह दिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सड़क सुरक्षा की नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की बढ़ती संख्या एक गंभीर चिंता का विषय है। यदि घायल व्यक्तियों को दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचा दिया जाए, तो उनके जीवित बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। किंतु समाज में समय पर सहायता देने की जागरूकता का अभाव अब भी चुनौती बनी हुई है। यही उद्देश्य लेकर भारत सरकार ने ‘राहवीर योजना’ शुरू की है। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश सिंह यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे ‘राहवीर’ बनकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का हिस्सा बनें और समाज में मानवता तथा जिम्मेदारी का संदेश फैलाएं। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार, डॉ. ज्योति बिश्नोई, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, रोवर लीडर डॉ गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।