बरेली । संयुक्त हिंदू संगठनों ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी (गाजियाबाद) की गिरफ्तारी और उनके परिवार के साथ हुए कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अमित राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। अमित राठौर का कहना है कि पिंकी चौधरी द्वारा कोई आपराधिक कृत्य नहीं किया गया है, बल्कि उन्होंने स्वयं की, नारी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के उद्देश्य से शस्त्रों का वितरण किया था, जिसे विरोधी तत्वों ने तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया। आरोप है कि उन्हें विधि विरुद्ध तरीके से गिरफ्तार किया गया और पुलिस द्वारा उनके परिवार के साथ अभद्रता, मारपीट व धमकाने की कार्रवाई की गई। संगठनों ने इसे सनातन धर्म के प्रचारकों को निशाना बनाने की साजिश बताया। उन्होंने हालिया घटनाओं में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पिंकी चौधरी की तत्काल सम्मानजनक रिहाई, मुकदमे की वापसी, परिवार को सुरक्षा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी गई कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान अर्जुन गुप्ता , अमरीश, प्रदीप सिंह , रवि शंकर, विशाल, गौतम कश्यप , अरुण कुमार,सत्यप्रकाश , सचिन , रिंकू , उमंग, छोटू यादव , सूरज राजपूत आदि मौजूद रहे।