पंजाबी महासभा के लोहड़ी महोत्सव मे महिलाओं और बच्चों ने गिद्धा और भाँगरा नृत्य पेश किया
बरेली। जोश ऊर्जा और सकारमकता का प्रतीक पंजाबियों का मुख्य त्यौहार लोहड़ी कल पंजाबी महासभा द्वारा बहुत ही जोश और उत्साह से हवेली रिज़ॉर्ट मे मनाया गया। विगत कई वर्षो से पंजाबी महासभा द्वारा बेटियों के जनम को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जा रहा लोहड़ी का यह त्यौहार पूरे शहर मे उमंग की एक अनूठी लहर लेकर आता है।

सर्दी की विदाई और नये मौसम और नई फसल के स्वागत का यह त्यौहार आग जलाकर और उसमे रेवड़ी गुड़ और मूंगफली डालकर और भंगड़ा और गिदहा करके पंजाबियों द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। जिस भी परिवार मे पुत्र जनम लेता है या पुत्र का विवाह हुआ होता है उस परिवार मे लोहड़ी मनाई जाती है।

पंजाबी महासभा के लोहड़ी महोत्सव मे महिलाओं और बच्चों ने गिद्धा और भाँगरा नृत्य पेश किया सभी सदस्य रंग बिरंगी पंजाबी पोशाकों मे तैयार होकर आये। 148 व्यंजनों के विभिन्न स्टाल लगाए गए।

पंजाबी महासभा ने पुत्रो के साथ साथ पुत्रियों की लोहड़ी की परंपरा का नावरंभ किया और समाज मे बेटे और बेटी के भेद को समाप्त करने की पहल की। इसी परंपरा को निभाते हुए कार्यकर्म मे नव जन्मी चार बचियों रबनूर सहगल अयंशा कथूरिया शिवाया वाधावां अनायशा आहूजा का उपहार देकर सम्मान किया गया।अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि बेटे और बेटी मे हम कोई भेद नही मानते इसीलिए हमने अपने कर्यकरम का नाम लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम रखा है और हम प्रत्येक वर्ष उन बेटियों के परिवारों का सम्मान करते है जिनके यहाँ इस वर्ष बेटी जन्मी है साथ ही हम उसकी प्रथम लोहड़ी भी मनाते है। महिला अधक्ष मनीषा आहूजा ने बताया की ये त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इनको मनाकर हम अपने युवाओं और बच्चों को इनके महतव् को न सिर्फ समझाते और दर्शाते है बलिक उनमें जोश और जज्बा भी भरते है जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी परमपराओं का निर्वाह होता रहे और हमारी संस्कृति का हास ना हो। कार्यकर्म मे लकी ड्रॉ भी निकाले गए जिसमे प्रथम पुरस्कार टेलीविजन दितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन व तृतीय पुरुस्कार माक्रोवेव दिया गया। प्रसिद्ध गायक नवाब साहब ने अपने पंजाबी गानों से जनता को थिरकने पर मजबूर कर दिया और कड़कती सर्दी मे भी लोगो का जोश देखते ही बनता था। अथितयो का स्वागत विशेष रूप से तैयार करवाई गयी मखाने की माला से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते शशांक भाटिया (प्रान्त संघ चालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), एवं डॉ अरुण कुमार सक्सेना मंत्री वन एवं पर्यावरण उत्तर प्रदेश सरकार दुर्विजय सिंह शाक्य (क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा) बलदेव सिंह औलख कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,अति विशिष्ट अतिथि के रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ,राजीव गुंबर विधायक,सहारनपुर महानगर उप्र , हरविंदर कुमार साहनी विधायक,पलिया,उत्तर प्रदेश
तिलक राज बेहड़ विधायक, किच्छा,उत्तराखंड ,शिव अरोरा विधायक,रुद्रपुर,उत्तराखंड उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनिकनङन जीएसटी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल राष्ट्रीय संयोजक श्रीमान प्रवीण सेठी का रहना हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि शशांक भाटिया जी ने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाबी महासभा द्वारा विगत कई वर्षो से बेटियों के जनम को प्रोत्साहित करने के लिए जो लोहड़ी मनाने की परंपरा को शुरू किया गया है यह समूर्ण समाज एवं प्रत्येक वर्ग के लिए अनुकरणीय एवं प्रेणादायी है पंजाबी महासभा का जो समाज का समाज को अर्पण करने का सेवा भाव है हम सभी को यह सीखने की आवश्यकता है और आज के विशेष दिवस पर लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य मे यह पुनीत कार्य हो रहा है इसके लिए पंजाबी महासभा को साधुवाद है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि पंजाबी महासभा पिछले 10 वर्षो से अनेकों नेक पुण्य कार्य समाज के हितार्थ करती आ रही है और आगे भी समाजके हितार्थ में सहयोग की भूमिका अदा करती रहेगी ऐसी मै समाज से अपेक्षा करता हूं पंजाबी समाज का समाज को अर्पण करने का जो संकल्प है “तेरा तुझको अर्पण क्या लागे है मेरा” इसी सूत्र को ध्यान में रखते हुए सेवा के कार्य करते जा रहे हैं एवं समाज का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष संजय आंनद ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलशन आनंद देवराज चंडोक मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा हरीश अरोड़ा यतिन भाटिया सौरभ भसीन अजय जेटली अशोक अरोड़ा हरीश विग मनीषा आहूजा सिम्मी आनंद बलविंदर कौर सोनिया सेठी रश्मि सरपाल नेहा साहनी आरती पूरी नीतू सेठी संजीव सोही संजीव आनंद प्रिंस सोढ़ी अमरीश ग्रोवर चरणजीत भल्ला नामित गुलाटी संजीव गुलाटी रणजीत सिंह काका एमपी सिंह ज्ञानी कला सिंह रोमी सेठी प्रवीण सेठी डॉक्टर बासु हरजीत सिंह जोहर रोहित सभरवाल अंकित भाटिया महेंद्र सिंह गोलू नामित गुलाटी जूही चावला शिव मक्कड़ चरणजीत सिंह भल्ला मनमोहन सभरवाल सोनू अरोड़ा राजीव साहनी मन्नू बक्शी विक्रम अमित सेठी ,अध्यक्ष संजय आनंद , गुलशन आनंद , मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा , अशोक अरोडा, यतिन भाटिया, देवराज चंडोक, संजीव आनंद, मनीषा आहूजा, संजीव गुलाटी ।
कार्यकृम का संचालन यतिन भाटिया एवं मनीषा आहूजा ने किया। कार्यकर्म के मुख्य प्रायोजक सचिन हुंडाई एम मोटर गट्टू मल के रवि अग्रवाल शारदा हॉस्पिटल के हर्षित गुप्ता बासु हॉस्पिटल सेठी संस भूपेंद्र एंड कंपनी डॉक्टर पुनीत सोंधी अजंता स्वीट्स दशमेश ढाबा संगम एलेक्ट्रिकल कोकाकोला अरोरा एजेंसी नीरज छाबड़ा स्वदेशी फ्यूजन बुटीक संजीव ट्रेडर्स पंचशील रूपाली मैकओवर् रॉयल वेडिंग पापुलर कार्ड वेद वस्त्रलय पींनाक्ले एच आर कैटर सहनी इवेंट्स आदि सह प्रायोजक रहे।













































































