बरेली। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 35 में विधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 -24 द्वारा लगभग 13 लख रुपए की लागत से बरेली इंटर कॉलेज परिसर में एक भवन का निर्माण जनहित में समर्पित किया तथा बरेली कॉलेज में विधायक निधि वर्ष 2023 -24 द्वारा लगभग 6 लाख 81 हजार से कॉलेज परिसर में 10 बाथरूम का निर्माण तथा लगभग 8. लाख 96 हजार 600 रुपए की लागत से कॉलेज परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण जनहित में समर्पित करवाया। आज कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के कर कमलों द्वारा बरेली इंटर कॉलेज में भवन का तथा बरेली कॉलेज में 10 बाथरूम और इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। बरेली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव शर्मा ने कैंट विधायक का आभार व्यक्त किया तथा बरेली कॉलेज के प्राचार्य ओ पी राय ने भी कैंट विधायक का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के साथ डॉ राजीव शर्मा डॉक्टर ओ पी राय प्रोफेसर विनम सक्सेना चीफ प्रॉक्टर आलोक खरे पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष अरुण कश्यप महामंत्री डॉ तृप्ति गुप्ता प्रभु दयाल लोधी मंत्री अमरीश कठेरिया क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर राजपूत बृजेश मिश्रा प्रदीप गुप्ता हर्षित गुप्ता अनुभव गुप्ता विनोद सैनी ओम प्रकाश लोधी निखिल राजपूत आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।