बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार पुत्र हेतराम, निवासी वार्ड नंबर 11 मोहल्ला ब्रह्मनान, कस्बा व थाना शेरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी चोरी की गई थी, जबकि 2 जनवरी 2026 को ए.के. जनसेवा केंद्र से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर टांडा तिराहे के पास पुलिया से अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 15 हजार रुपये नकद, सोने के झाले, नाक की लौंग और चांदी की पायल बरामद हुई। पूछताछ में उसने दोनों चोरियां करना स्वीकार किया।