बरेली। कड़ाके की ठंड को देखते हुए इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा राजेंद्र नगर चौराहे पर जरूरतमंद मजदूरों के लिए चाय, समोसे, बिस्किट और गजक का वितरण किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एवं महिला आयोग अधिकारी पुष्पा पांडे द्वारा किया गया। अतिथियों ने क्लब के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने बताया कि इनर व्हील क्लब जुपिटर द्वारा समय-समय पर सेवा भाव के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह कंबल वितरण का कार्यक्रम भी निश्चित किया गया है, ताकि ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस अवसर पर रचना सक्सेना द्वारा राजेंद्र नगर पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मोनिका शर्मा, अंजू भारद्वाज, किरण, अर्चना, झरना, रिचा, शालू सक्सेना सहित क्लब की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। सेवा और समर्पण के इस आयोजन ने ठंड में जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।