बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता और उसका परिवार भय के साये में जी रहा है। मोहल्ला बुखारपुरा मीरा की पेठ निवासी अमरीन पुत्री मोहम्मद सईद ने एसएसपी बरेली को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों शाकिर अली और अदनान की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता के अनुसार 1 जनवरी 2026 को दर्ज मुकदमा संख्या 4/2026 में एक आरोपी सैफी उर्फ रिजवान को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि शाकिर अली और अदनान अब भी फरार हैं। आरोप है कि दोनों अपने परिजनों के साथ मिलकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। 5 जनवरी को आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।