उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बनी ब्रांड्स शोरूम की इकाई
बदायूं ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वधान में व्यापारियों की एक बैठक हाउस ऑफ यूनाइटेड शोरूम पर हुई बैठक में जनपद के ब्रांड्स शोरूम के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने के लिए इकाई का गठन किया साथ ही उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर इंद्रा चौक पर खुले नालों से आए दिन दुर्घटना होने से व्यापारियों ने नगरपालिका को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगा कर विरोध जताकर शीघ्र ही नाले के निर्माण की मांग की अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की संचालन अफ़ान राजपूत ने किया जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि आज जनपद के तमाम ब्रांड्स शोरूम के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने की कवायद की गई है जिसको लेकर पुलिस लाइन से लेकर दातागंज तिराहे तक के ब्रांड शोरूम के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर संगठित होकर एकता का परिचय दिया विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिलाध्यक्ष ने संबंधित विभागों से निदान के लिए रणनीति तय की तथा शीघ्र ही ब्रांड्स शोरूम की संपूर्ण जनपद में सदस्यता बनाने के लिए निर्देशित किया प्रदेश मंत्री पवन जैन ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से ब्रांड्स शोरूम मंदी के दौर से गुजर रहे हैं इस पर तत्काल रूप से रोक लगाई जाए कुटुंब शोरूम के प्रतिनिधि अदनान ने कहा कि हम जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने हमारी समस्याओं के लिए हम सभी को संगठन से जोड़ा है एवं इंद्रा चौक से वी टू तक खुलें नालों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं पार्किंग की व्यवस्था न होने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हाउस ऑफ यूनाइटेड शोरूम के प्रतिनिधि प्रतिभा गुप्ता ने कहा भामाशाह चौक से दातागंज तिराहे तक पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन्फिनिटी शोरूम के प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन से जुड़ कर हमारी ताकत और भी बढ़ गई है उक्त रोड पर पुलिस विभाग द्वारा रात्रि गश्त एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए जिससे आयदिन जाम से निजात मिल सके डी आर एस शोरूम के प्रतिनिधि सुरेन्द्र गौतम ने कहा कि हमारे उत्पीड़न पर रोक लगाने के हम सभी संगठन के साथ खड़े हैं एवं नगर में डग्गामार वाहनों पर रोक लगाई जाए जिससे आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिले अंत में खुले नाले के विरोध में सभी व्यापारियों ने सड़क पर नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गगन भेदी नारे लगाए संगठन में शामिल होने वाले रेड चीफ , कोब, एडिडास, केंटबिल, क्लब फॉक्स, एशियन,रिलेक्सो, एलन सोली, कैल्सिडो, कुटुंब,रेड टेप , हाउस ऑफ यूनाइटेड, ओजो फैशन, स्पार्की,लेंसकार्ट आदि शोरूम के प्रतिनिधि रहे













































































